एनएच 43 में सड़क किनारे चल रहे राहगीर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे के बाद वाहन सहित चालक फरार, पत्थलगांव पुलिस जांच व वाहन के पतासाजी में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पाकरगांव से आगे करँगाबहला ग्राम के निकट मंगलवार को शाम एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर चल रहे बृद्ध को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में बृद्ध का शरीर बुरी तरह से पीस कर बिखर गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुटी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिदार नाग निवासी कुम्हीडोल उम्र 70 वर्ष जो सड़क किनारे चलते जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे गुजर रहे बृद्ध राहगीर को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में राहगीर वृद्ध का शरीर कुचलकर सड़क पर बिखर गया, वहीं दुर्घटना कारित वाहन मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।