युवक की टांगी से हत्या कर शव को फेका सड़क पर, हत्या का कारण अज्ञात, कापू थानाक्षेत्र के मामला, कापू पुलिस तीन से चार लोंगो को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
पत्थलगांव/कापू। कापू थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को टांगी से मारकर शव को सड़क में फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पर कापु पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना कर संदिग्ध तौर पर तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। कापू पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद ही असल कारण का पता चल पायेगा।
बताया जा रहा है कि उक्त घटना कल शाम की है, डीजल लेकर जा रहे दो युवकों द्वारा सबसे पहले युवक के शव को देखा गया। इसके पश्चात इसकी सूचना गांव के सरपंच एवं अन्य लोगों दी गई। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी कापू पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच कर गांव के ही तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। और आगे की कार्रवाई करते हुवे अज्ञात हत्यारे की खोजबीन की जा रही है।
गांव के सरपंच ने बताया कि संजय प्रधान पिता कार्तिक प्रधान उम्र 35 वर्ष भेदवा टिकरा सोनपुर निवासी कल चिड़िया मारने घर से निकला था। कल शाम को लगभग 7 बजे डीजल लेकर घर जा रहे दो युवकों ने संदिग्ध हालात में युवक का लहूलुहान शव सड़क पर पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर के पीछे टांगी के चोट के निशान हैं, जिससे उसकी मौत हो गई।