पत्थलगांव थाना के एएसआई प्रताप नारायण सिंह सिदार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल दे कर दी गई विदाई, इस दौरान भावुक हुआ पुलिस विभाग, विदाई समारोह का आयोजन कर भेंट की गई स्मृति चिन्ह
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अपनी 36 वर्षों की अधिकाधिक सेवा देने के बाद स.उ.नि. प्रताप नारायण सिंह सिदार सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर थाना पत्थलगांव में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एसडीओपी हरीश पाटिल एवम समस्त स्टॉप ने उनका शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान थाना के अधिकारी कर्मचारी भावुक नजर आए। अपने अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम जनता के बीच ईनका व्यक्तित्व काफी लोकप्रिय एवं मिलनसार रहाहै। उनके अनुभव के बलबूते पर कई पेचीदे मामले भी पुलिस विभाग ने निपटाये है।
विदाई कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी पाटिल ने कहा कि, विदाई का क्षण बहुत ही दुखकारी होता है। ये अपने कार्यालय में सबसे अनुभवी रहे है, जरूरत पड़ने पर मैने स्वम् इनके अनुभव का ज्ञान लेकर काम किया है। ये काफी सहनशील स्वभाव के हैं और इनकी कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही है। इनका कार्यकाल का हर पल हमेशा यादगार रहेगा। इन्होंने कहा कि किसी के बिछड़ने पर कष्ट अवश्य होता है परन्तु इनका अनुभव फोन या अन्य माध्यम से हमे हमेशा मिलता रहेगा।
सेवानिवृत्त हुवे प्रताप नारायण ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया, किंतु यदि उनसे जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो या अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दें। उन्होंने कहा कि पत्थलगांव पुलिस के साथियों व आम लोगों ने उन्हें जो प्यार व सहयोग दिया उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।
साथ ही अन्य लोगों ने भी अपने अपने इनके साथ के अनुभवों को साझा किया। स्टॉप के लोगों ने स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान एसडीओपी हरीश पाटिल एवं पत्थलगांव थाना के समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
इनकी सेवानिवृत्त होने से पहले ये दिनांक 04.08.1986 जिला रायगढ़ में भर्ती हुए। इनकी ट्रेनिंग दिनांक 16.01.1987 से 20.10.1987 तक पीटीएस माना रायपुर में बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त किये।
इनके सेवाकाल :-
वर्ष 1986 से 1989 तक रक्षित केन्द्र रायगढ दिनांक 20.07.1989 से 29.06.1993 तक थाना खरसिया, दिनांक 30.06.1993 से 14.07.1997 तक थाना कापू, इसी दौरान 15 दिवस का पुलिस पब्लिक रिलेश्न कोर्स पीटीएस इंदौर मूसाखेड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त किये, दिनांक 15.07. 1997 को पुलिस लाईन जशपुर स्थानांतरण होकर एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव में दिनांक 18. 03.1999 तक पदस्थ रहे। दिनांक 19.03.1999 से 24.08.2001 तक थाना जशपुर, दिनांक 25.08. 2001 से 13.11.2002 तक रक्षित केन्द्र जशपुर, दिनांक 14.11.2002 से थाना फरसाबहार दिनांक 04.11.2005 से 06.12.2006 तक थाना आस्ता, दिनांक 07.12.2006 से 22.05.2009 तक रक्षित केन्द्र जशपुर में पदस्थ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर-2 के पद पर कार्यरत् रहे, दिनांक 23.05.2009 से 29.04.2010 तक थाना आस्ता, दिनांक 30.04.2010 से 27.01.2011 तक एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव, दिनांक 28.01.2011 से 13.06.2014 तक नक्सल ऑपरेशन शाखा में रीडर कार्य का निर्वहन किये। इसी दौरान इन्होने दिनांक 26.12.2012 को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। दिनांक 14.06.2014 से 04.04.2015 तक एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव, दिनांक 05.04.2015 से सितम्बर 2017 तक रक्षित केन्द्र जशपुर में स्टोर शाखा प्रभारी रहे। माह सितम्बर 2017 से 27.08.2018 तक थाना पत्थलगांव, दिनांक 28.08.2018 से 31.12.2018 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर-1 के पद पर पदस्थ रहें। दिनांक 01.01. 2019 से 10.04.2019 तक 30.06.2021 तक एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव, दिनांक 01.07.2021 से दिनांक 06.10.2021 तक रीडर-1 पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में कार्य निर्वहन किये। दिनांक 07.10.2021 से 15.12.2021 तक थाना कांसाबेल, दिनांक 16.12.2021 से 15.06.2022 तक थाना पत्थलगांव दिनांक 16.06.2022 से 06.01.2023 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर-1 के पद पर पदस्थ रहें। दिनांक 07.01.2023 से आज दिनांक 30.11.2023 तक एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव में रीडर कार्य का निर्वहन कर रहे थे इसी दौरान इन्हे दिनांक 21.08.2023 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत् हुये हैं। पदोन्नत् पश्चात् इन्हे एसडीओपी कार्यालय में ही पदस्थ किया गया।
आज दिनांक 30.11.2023 को अधिवार्षीकी अवधि आयु 62 वर्ष पूर्ण होने से सहायक उप निरीक्षक प्रताप नारायण सिंह सिदार अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। दिनांक 04.08.1987 से 30.11.2023 तक कुल 36 वर्ष 03 माह 26 दिवस पुलिस विभाग में सेवा दिये है। पुलिस परिवार की ओर से हम सभी आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है।