अपने काम से पत्थलगांव आये युवक की बाइक पार, शिकायत पर पत्थलगांव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर में अपने काम से आये युवक की बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गईं है। शिक्षक के लिखित शिकायत दर्ज कराई जाने के बाद पत्थलगांव पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी है।
थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि मैं संतराम कुर्रे पिता भीखूराम कुर्रे ग्राम कुमेकेला पोस्ट दीवानपुर थाना-तहसील-पत्थलगांव जिला जशपुर का निवासी हूं, एम0ए0 तक पढाई किया हूं, शास0 मिडलि स्कूल डुडुंगजोर में शिक्षक हूं। मैं मेरा मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर क्रं. CG14MS2614 को अंतराम सक्सेना को बिक्री कर दिया हूं, नाम ट्रांसफर नहीं हुंआ है, पुरानी इस्तेमाली हीरो स्प्लेण्डर मो0सा0 कीमती करीब 40,000 रूपये का होगा। उक्त मो0सा0 को दिनांक 02/12/2023 के रात्रि में अंतराम सक्सेना का भतीजा नितिन सक्सेना चेतवानी कालानी रायगढ रोड पत्थलगांव लेकर गया था, रात्रि करीब 09.00 बजे मो0सा0 को कालोनी के बाहर खड़ी करके अंदर गया हुआ था, तथा कुछ देर बाद में बाहर निकल कर देखा तो खड़ी किया हुआ स्थान पर इसका मो0सा0 नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कुछ दिन तक इधर उधर पता तलाश किये, पता नहीं चला तब आज दिनांक 6/12/2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज करा रहा हूं। जिसके संबंध में लिखित रिपोर्ट पेश करता हूं। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर उचीत कारवाही करने की कृपा करें।