राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव द्वारा लगाया गया सैनिकों के सम्मान में दंड प्रहार ; पवन अग्रवाल द्वारा लगाया गया सबसे अधिक प्रहार
प्रत्येक वर्ष विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश भर में दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया जाता है | जिसके तहत पत्थलगांव में भी दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है , इसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है एवं यथाशक्ति दंड प्रहार लगाने का प्रयास किया जाता है | लेकिन इस वर्ष स्वयंसेवकों ने पूर्व के वर्षों का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दंड प्रहार किया | जिसमें "सबसे अधिक प्रहार पवन अग्रवाल द्वारा लगाया गया" एवं थोड़े से ही अंतर में अमन साहू , शंकर यादव , प्रेम मंडल एवं अंकित शर्मा द्वारा भी अपना पूरा जोर लगाया गया एवं 3,000 से भी ज्यादा प्रहार लगाकर अपने साहस का परिचय दिया | सायं काल में 04:00 बजे समस्त नगरवासी स्वयंसेवकों द्वारा इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं पूरे पत्थलगांव नगर से कुल 70,000 प्रहार लगाए गए जो की विजय दिवस के महायज्ञ में आहूत की गई | कार्यक्रम के बढ़ते चरण में माननीय जिला संचालक श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी , जिला व्यवस्था प्रमुख श्री शंकर लाल अग्रवाल जी , नगर खंड प्रचारक श्री कमलेश चंद्रा जी एवं नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल की उपस्थिति में श्री दौलत राम चौहान जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार किया गया |इसके पश्चात कार्यक्रम संपन्न किया गया...!!