आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी 2024 तक
प्रवेश हेतु 10 मार्च को जिला मुख्यालय में होगा परीक्षा
जशपुरनगर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाने तथा बर्हिमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान कराने के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना लागू किया गया है। इसके अन्तर्गत छ.ग. राज्य के चयनित उत्कृष्ट प्राईवेट स्कूलों के कक्षा 6वीं में प्रवेश कराया जाता है, कक्षा 12वीं तक शाला का सम्पूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अन्तर्गत वे विद्यार्थी जो छ.ग. के मूल निवासी हो, छ.ग. राज्य के मान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो तथा मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत, जो कक्षा चौथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, तथा जिसके पालक की समस्त स्त्रोतों से आय 2.50 लाख से अधिक न हो एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत हो पात्र होंगे।
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत् शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2024 को समय 12.00 बजे से 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 25 जनवरी 2024 तक संबंधित शाला प्रमुख के माध्यम से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा विभागीय वेबसाईट में भी जानकारी उपलब्ध है।