जनहानि के पांच मामले में प्रभावित परिजन हेतु 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जनहानि के पांच मामले में प्रभावित परिजन हेतु 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

 जनहानि के पांच मामले में प्रभावित परिजन हेतु 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत



जशपुरनगर । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में हुए जनहानि के 02 मामले में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6.4 के तहत 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें बगीचा तहसील के ग्राम सामरबार निवासी ननसु का तालाब के पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती पति बाई, ग्राम मैनी निवासी घुरउ का सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नी बिफईया बाई, ग्राम पसिया निवास आसमानी की नदी के पानी में डुबने से मृत्यु होने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता श्री असमू नागवंशी, ग्राम नटकेला निवासी सीमा राम की तालाब के पानी से डुबने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती कमला बाई, ग्राम सरईपानी निवासी राकेश तिर्की की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर मृतक के निकटमत वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती लिली तिर्की एवं ग्राम बोड़ापहारी निवासी लुटो बाई की कुआं के पानी में डुबने से मृत्यु होने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पति श्री जोलो राम हेतु 4-4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृति की गई है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom