घर के सामने से बाइक की चोरी, आए दिन बढ़ रही नगर में बाइक चोरी की घटनाएं, पुलिसकर्मियों के रात्रि गस्ती पर उठ रहे सवाल
पत्थलगांव। पत्थलगाव नगर क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी एवं एवं अन्य चोरी के मामले में नगरवासी हैरान और परेशान है। वही पत्थलगाँव पुलिस के रात्रि ग्रस्त के ऊपर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस कहती है हम आपकी सुरक्षा के लिए हर समय हर वक्त तैयार हैं । इसके बावजूद चोरी की बढ़ती घटनाओं को अंकुश लगाने में पत्थलगांव पुलिस पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। कुछ दिनों पूर्व एक मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरी की कोशिश की गई। जिसे मान बहादुर ने उनकी मंशा को असफल कर दिया। परंतु पत्थलगांव पुलिस की कार्रवाई पर यहां भी एक सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है। अब देखना होगा की पत्थलगांव पुलिस इन घटनाओं पर कब तक अंकुश लगाते नजर आएगी..?
ऐसे ही घटना पत्थलगाँव नागरिय क्षेत्र के घटना सामने आई है। जहां घर के सामने से बाइक चोरों ने बाइक को पार कर दिया। चोरी कि इस घटना के बाद वाहन मालिक ने पत्थलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई की मैं ग्राम अमलीडीह थाना मुंगेली जिला मुंगेली का रहने वाला हूं, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रोड में लाइजनिंग का कार्य करता हूं। वर्तमान में तुरूआआमा में काम चल रहा है। प्रतिदिन की भांति मै दिनांक 23.01.2024 को भी मै प्रात: करीब 08.00 बजे अपने कामेश्वरी प्रसाद गुप्ता का किराया रूम, वार्ड क्र.-10 कोयला फैक्ट्री गली पत्थलगांव से मेरा मो0सा0 HF DELUXE क्र0 CG-25 C-5403 से तुरूआआमा गया था जो सायं करीब 07.00 बजे अपने किराया के रूम में वापस आया। रात्रि करीब 09.00 बजे अपने रूम के बाहर मैं अपने मोटर सायकल का हेण्डिल लाक कर अपने रूम में सो गया, सुबह करीब 06.00 बजे सोकर उठा, रूम से बाहर निकला तो देखा कि मेरा मोटर सायकल जहां मैं खड़ा किया था, वहां नहीं था। आस पास पता तलाश किया, जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला, मेरा मोटर सायकल HF DELUXE क्र0 CG-25 C-5403 पुरानी इस्तेमाली जिसका कीमती लगभग 20,000. रूपये का है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट करता हूं, मैं अपना रिपोर्ट पढ कर देखा, मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। कार्यवाही चाहता हूं।