तिलडेगा की पावन धरा पर श्रीमद् भागवत कथा अमृत धारा की दिव्य ज्ञान का आयोजन
पत्थलगांव। तिलडेगा की पावन धरा पर सुदामा कुटी वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय आचार्य श्री रामानुग्रह शास्त्री जी महाराज की मुखविंद से दिनांक 16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार से लगातार सात दिवसीय का आयोजन किया गया है। कथा प्रतिदिन दोपहर 300 बजे से शाम 7:00 बजे के मध्य दिनांक 23 जनवरी 2024तक श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन होगा।
यहाँ स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ कर राजपूत परिवार के द्वारा मनोज राजपूत भवन कटंगतराई पर कथा शुभारंभ की गई । जिसॆ लेकर राजपूत परिवार जनो में भारी उत्सुकता है और भाई बंधु इस्ट मित्र एवं श्रीमद् भागवत कथा श्रवण प्रेमीयो ओर शहर तथा गांव ग्राम कि लोगों में भी अति उत्साहित है । सेवानिवृत एस आई सुरेंद्र राजपूत ने बताया मेरे परिवार जनो का सौभाग्य है की आराध्य देव भगवान श्री कृष्णा जी की असीम कृपा दृष्टि से श्रीमद भागवत कथा पितृ मोक्ष प्राप्ति करने की शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। जिसको आप सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तजनों श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंचकर दिव्या ज्ञान श्रीमद् भागवत अमृत रसपान का श्रवण कर पुण्य की सहभागी बने।