छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के 12 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को प्रमोशन देकर बनाया जिला जज
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के 12 जजों को जिला जज के पद पर प्रमोशन देकर उन्हें जिला जज बनाया है। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार रजिस्टर्ड जनरल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी की गई सूची में कई जिलों के जज है, जिनमें सभी को जिला जज बनाया गया है।
शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार शैलेष कुमार तिवारी स्पेशल जज एट्रोसिटी दुर्ग, सरोज नंददास एडीजे बालोद, संतोष कुमार आदित्या द्वितीय एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय रायपुर, संजीव कुमार टॉमक एडीजे दुर्ग, खिलावन राम गिरी अतिरिक्त रजिस्ट्रार हाईकोर्ट, संघमित्रा भटपहरी जगदलपुर, जयदीप गर्ग रायपुर, थॉमस एक्का स्पेशल जज एट्रोसिटी राजनादगांव, देवेंद्र नाथ भगत अंबिकापुर, संतोष कुमार तिवारी परिवार न्यायालय न्यायाधीश दंतेवाड़ा, शैलेश कुमार रजिस्ट्रार आर्बिटेशन ट्रिब्यूनल रायपुर एवं प्रफुल्ल कुमार सोनवानी एडीजे बलरामपुर- रामानुजगंज को जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
उनके अच्छे काम और सूझबूझ और न्याय संगत न्याय देने के हुनर को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और रजिस्ट्रार जनरल ने इन्हें पदोन्नति देते हुए जिला जज नियुक्त किया है। यह जज अब जिले में जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवा देंगे और आम जनता को उनके हक और न्याय के साथ ही उन्हें संविधान से मिले अधिकार का उपयोग कर न्याय पाने में मदद करेंगे।