पत्थलगांव नगर में घर के बाहर खड़ी बस से 150 लीटर डीजल की चोरी, वाहन मालिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ पत्थलगांव थाने में की शिकायत
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर में अम्बिकापुर रोड में घर के बाहर खड़ी बस से डीजल चोरी हो गया। मामले की शिकायत वाहन माल ने पत्थलगांव पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले कि जांच कर कार्रवाई की करने की बात कही।
शिकायत में बस मालिक सलमान आलम पिता मो. शमीम ने कहा है कि उसके पास एक प्राइवेट बस है, उसकी बस तमता से लैलूंगा रूट पर चलती है। 2 फरवरी की रात को अपने रूट से आने के बाद टँकी गुल करवा बस को खड़ी कर अपने घर चला गया। जो कि अम्बिकापुर रोड सेंट जेवियर्स चौक के पास उसकी बस खड़ी रहती है। जहां से अज्ञात चोरों ने 2 फ़रवरी की रात को बस से 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। बस मालिक के अनुसार उसे 14 से 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। 3 फरवरी को सुबह जब वह बस को लाइन में ले जाने हेतु स्टार्ट करने की कोशिश की, पर उसकी बस चालू नहीं हुई। जिससे वह हक्का-बक्का रह गया उसका सोचा था कि कल ही तो मैं टंकी फुल कराई आज क्या हो गया। उसके बाद उसने बस के डीजल टैंक की ओर देखा तो टँकी का ढक्कन खुला हुआ था, जिससे उसे डीजल के चोरी होने का अंदेशा हुआ। चेक करने पर पूरी टंकी खाली पाई गई, उसके पश्चात उसने इस मामले की जानकारी पत्थलगांव थाने में दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी दो से तीन बार उसकी बस से डीजल की चोरी हो चुकी है पर इस मामले को गम्भीरता से न लिया। परंतु अब अधिक मात्रा में डीजल चोरी होने से मैं पत्थलगांव थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराया हूं। वहीं पत्थलगांव पुलिस ने मामले के जांच के उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।