पत्थलगांव थाना में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा बाईक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
पत्थलगांव- छत्तीसगढ़ राज्य में शासन के आदेश पर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों एवं अन्य संस्थानों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इसी क्रम में जशपुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर पत्थलगांव में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। एसडीओपी हरीश पाटिल की अगुवाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल एव महामंत्री अवधेश गुप्ता ने आज थाना परिसर से सड़क सुरक्षा जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बाईक रैली से पूर्व थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात जागरूकता माह का विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर एसडीओपी हरीश पाटिल ने कहा कि पुलिस के जवान क्षेत्र में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे महीने भर चलने वाले जागरुकता अभियान के दौरान क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में सड़क जागरुकता से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। यहा उपस्थित सभी अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीओपी पत्थलगांव सूबेदार विकास नारंग, थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे यातायात प्रभारी जोशीक राम कुर्रे ,सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राठिया , मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल अवधेश गुप्ता बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज , डॉ अजय , बागबाहर थाना प्रभारी अमरेश शर्मा, कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहू , तुमला थाना प्रभारी साहू समेत समस्त आरक्षक एव नगर सैनिक समेत यातयात सिपाही मौजूद थे।