एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में फंसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र का युवक, साइबर ठग ने लालच देकर फंसाया और लुटे 17 लाख से अधिक, पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत में एक युवक से 17 लाख रुपए से अधिक का ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। ठगों ने उसे एक्स्ट्रा कमाई का लालच देकर पहले जाल बिछाया, फिर बतौर कमीशन पैसे देकर इन्वेस्ट करने पर ज्यादा कमाई होने का भरोसा दिलाया। युवक ठगा महसूस होने पर पत्थलगाँव थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पत्थलगाँव पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। ग्राम हिरवांपारा थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ0ग0) निवासी ने शिकायत दी है कि उसे ठगों ने वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब,के माध्यम और शेयर खरीद रकम बढ़ाने का लाभ देने का लालच देकर अलग अलग दिनांक को कुल-1738642 (सत्रह लाख अड़तीस हजार छः सौ बयालीस) रूपये की आनलाईन ठगी की गई है, जिस संबंध में प्रार्थी ने उक्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने हेतु पत्थलगांव थाने में लिखित आवेदन पत्र दिया है।