पत्थलगांव स्थित जिंदल बजाज बाइक शोरूम में हजारों रुपये की हुई चोरी, समान सहित नगद ले उड़े चोर, पत्थलगाव पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में स्थित बजाज कम्पनी के बाइक शोरूम में हजारों रुपए की चोरी हो गई है। चोरों ने गुरुवार की देर रात शोरूम के पीछे में ग्रिल गेट का ताला तोड़ घुसकर गल्ले में रखे हजारों रुपये एवम कुछ सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। हालाँकि दोनो के मुह ढके हुवे है जिसकी वजह से पहचान पाने में दिक्क्त हो सकती है।
घटना के बाद शोरूम संचालक ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई है कि मै खजाची लाल अग्रवाल/रामकुमार अग्रवाल, निवासी पालीडीह पत्थलगांव, बजाज मोटर सायकल के शो रूम का संचालन करता हूं। दिनाक 15.02.2024 के शाम लगभग 08.30 बजे से 16.02.2024 के सुबह 09.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा बजाज शो-रूम के पीछे गील गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर गल्ला में रखा हुआ 50,000 रूपये लगभग को चोरी कर ले जाने के संबंध में कार्यवाही चाहने हेतु लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत करता हूं। आज दिनांक 16/02/24 दिन शुक्रवार को सुबह उठ के शो रूम के तरफ गया जो कि घर के नीचे स्थित है तो पीछे grill का ताला टूटा हुआ पाया तथा गल्ला का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमे विश्वनाथ गुप्ता के द्वारा आया हुआ 12,000 (हजार) तथा विनय कुमार का आया हुआ 10,000 (हजार) सर्विसिंग का 8,941 रू0 देवराम 15,000 (हजार) और कुछ चिल्हर पैसा 4-5 हजार था जो कि गल्ला में एक रू० भी नहीं है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है। अतः श्रीमान जी से इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।