कुंवे में नहाने गए 29 वर्षीय युवक का फिसला पैर, कुंवे में डूबने से युवक की मौत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कुंवे में नहाने गए 29 वर्षीय युवक का फिसला पैर, कुंवे में डूबने से युवक की मौत

कुंवे में नहाने गए 29 वर्षीय युवक का फिसला पैर, कुंवे में डूबने से युवक की मौत



पत्थलगांव। पत्थलगाव थाना क्षेत्र के एक गांव में नहाने गए युवक का कुंवे में डूबने से मौत हो गया है। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग इंटीमेशन कर आगे की कार्रवाई एवम जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश राठिया, राम कुमार राठिया व शिव कुमार राठिया थाना उपस्थित आकर जबानी मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि मृतक शिव कुमार राठिया ग्राम ढुडुंगजोर के प्राथमिक स्कूल में स्वीपर के पद पर नौकरी करता था। आज दिनांक 16.02.2024 को करीब 11.30 बजे घासी राम के रिंग कुंआ में नहाने गाया था तो देखा की कुंआ के पास बच्चे लोग का भिड था और देखा तो कुंआ के पानी में शिव कुमार राठिया का शव पानी में तैर रहा था। जिसको देख कर पहचाना शिव कुमार राठिया का शव था तब जीवित समझ कर सूचक तथा परदेशी प्रताप, तेलसिंह मिल कर कुआं के पानी से बाहर निकाले और गाडी व्यवस्था करके तत्काल ईलाज कराने शासकीय अस्पताल पत्थलगांव लाये। अस्पताल में डा0 साहब चेक कर बताया कि युवक कि मौत हो गई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कि मृतक शिव कुंमार राठिया पिता मिट्ठू राम उम्र 29 की मृत्यु कुंआ पानी में नहाने गया था औऱ बाल्टी से पानी निकालते समय पैर फिसलकर गिर गया होगा। जिससे पानी मे डुब कर युवक की फौत हो गया होगा। मृतक का शरीर शरीरिक दृष्टि से कमजोर था। मृतक का मृत्यु पानी से डुबने से हुई है। दिगर शंका नहीं है। परिजनों के रिपोर्ट पर मर्ग इन्टीमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom