नशे की हालत में कार हुई अनियंत्रित, पेड़ की चपेट में आने से कार में सवार युवक का सर हुआ धड़ से अलग, नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना
कुनकुरी में नशे की हालत में चालक से अनियंत्रित हुई कार एक पेड़ की चपेट में आ गया जिसमें कार में सवार एक युवक का सर धड़ से अलग हो गया ।इस हादसे के बाद मौके पर कोहराम सा मच गया ।मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजौटी ग्राम पंचायत के निवासी बंदे कुमार पिता बोधनाथ राम जाति चिक एवं बद्रीनाथ चौहान वैगन आर क्रमांक जे एच 01 टी 6339 में कुनकुरी के गिनाबहार स्थित शासकीय शराब दुकान से शराब लेकर शराब का सेवन कर रास्ते में जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और वह एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में कार में सर बाहर निकाल कर बैठे बंदे कुमार की मौत हो गई उसका सर धड़ से अलग हो गया। वही हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया पुलिस जांच में जूटी है।