शादीका झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा नाबालिग से किया अनाचार, पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में शादीका झांसा देकर नाबालिग से अनाचार करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस आरोपीत नाबालिग के खिलाफ जुर्म दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 6 साल से अपने नाना नानी के घर रहने वाली 15 वर्षीय एक युवती को गांव के ही एक नाबालिग ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया था। 15 साल पीड़ित की आरोपी से जान पहचान थी। उसने किशोरी को प्रेम जाल में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया। इसी क्रम में बीते माह 23/10/2023 को गांव के पास एक मेले में घूमने आई युवती को अपने साथ बाइक में बैठा सुनसान स्थान पर लेजाकर शादी करूँगा कहकर उसके साथ जबर्दस्ती अनाचार किया। उसके बाद 26/12/2023को दोबारा उसके साथ अनाचार किया, घटना के बाद नाबालिग युवती डर से वहां किसी को इस बात को नही बताई। उसके पश्चात युवती अपने माता पिता के घर अपने गांव जिला रायगढ़ चली गई। जिसके बाद लड़की ने घर आकर सारी बातें परिजनों को बताई। परिजनों ने 24/01/2024 को पत्थलगांव थाना आकर उक्त नाबालिग युवक के नाम शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग युवक के खिलाफ भादवि की धारा 363,376 (2) (N) तहत अपराध दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।