अज्ञात ट्रेक्टर की ठोकर से सड़क पार कर रही महिला की मौत, अज्ञात चालक के ऊपर पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सुसडेगा में अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा एक महिला को ठोकर मार कर चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया। इस घटना में महिला की मौत हो गई, परिजनों के शिकायत पर पत्थलगांव थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
परिजन ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दी है कि मैं ललित राम विश्वकर्मा पिता-भदेसाय विश्वकर्मा उम्र-45 वर्ष निवासी ग्राम-सुसडेगा तह०-पत्थलगांव जिला-जशपुर छ०ग० का निवासी हूँ यह कि दिनांक 31/01/2024 को समय लगभग सायं 5 बजे मेरी चाची फुलकुवेंर जिसका की मेरे अलावा कोई अन्य वारिसान नहीं है। जिसका भरण पोषण भी मैं ही करता था । जो कि कल महंत दुकान से सामान लेकर मेरे घर सड़क पार कर वापस आ रही थी बुजुर्ग होने के कारण अंधेरा में उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया और सड़क पार कर रही थी तो अचानक एक अज्ञात सोनालिका ट्रैक्टर से ठोकर लगने के कारण उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर का कोई पता नहीं चला, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया था। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त संबंध में सूचना दर्ज कर उक्त वाहन की कार्यवाही करने की कृपा करें।