सेवा सम्मान: अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई के सउनि श्री जीवनाथ गिरी व प्र.आर. श्री लक्ष्मण राम भगत अपने पद से सेवानिवृत्त हुये,
पुलिस कार्यालय जशपुर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) समेत अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का किया सम्मान।
जशपुरनगर:- जिला पुलिस बल जशपुर में सेवारत स उ नि श्री जीवनाथ गिरी एवं प्रधान आरक्षक श्री लक्ष्मण राम भगत द्वारा दिनांक 29.02.2024 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में सादगी भरे सेवा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित करते हुये पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं चेक प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएॅं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुये उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी के परिजन एवं कार्यालयीन स्टाॅफ भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि ए एस आई श्री जीवनाथ गिरी वर्ष 1987 में जिला पुलिस बल रायगढ़ में आरक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति पश्चात रायगढ़ व जशपुर जिले के विभिन्न थानों चौकियों में पदस्थ रहते हुए वर्तमान में थाना बागबाहर में पदस्थ रहते सेवानिवृत हुए है। उसी प्रकार प्रधान आरक्षक श्री लक्ष्मण राम भगत वर्ष 1984 में जिला भोपाल मध्य प्रदेश में भर्ती होकर वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में स्थानांतरण पर आकर जिले के विभिन्न थानों चौकी में पदस्थ होकर वर्तमान में रक्षित केंद्र जशपुर में पदस्थ होकर सेवा निवृत हुए।ई
इस विदाई समारोह में अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री अमरजीत खुटें , मुख्य लिपिक श्री सेलेस्टीन बड़ा एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे।