नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम केराकछार से पी0डी0एस0 हेतु ट्रक से चावल लोड कर निकलने वाले वाहनों से हो रही थी हेरा फेरी, खाद्य निरीक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कराई थाने में शिकायत दर्ज
खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय, थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) विषय:-पी0डी0एस0 के चावल को अफरा-तफरी करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत में लेख है कि मैं आलोक कुमार टोप्पो पत्थलगांव में खाद्य निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं। मुझे दिनांक 16.03.2024 को सूचना मिला कि नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम केराकछार से पी0डी0एस0 हेतु ट्रक से चावल लोड होकर निकलता है, जिसे रास्ते में अफरा-तफरी करते हैं कि सूचना पर मैं दिनांक 16.03.2024 को रात्रि में निरीक्षण करने हेतु गया, तो करमीटिकरा के पास ट्रक में लोड पी0डी0एस0 की चावल की बोरी को कुछ लोग मोटर सायकल में लेकर जा रहे थे, रात्रि व अंधेरा होने से मैं उक्त व्यक्ति को पहचान नहीं पाया। पी0डी0एस0 का चावल को अफरा-तफरी करने वालों को लगातार पता-तलाश करते रहा, पता नहीं चला, पी0डी0एस0 के चावल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अफरा-तफरी कर शासन को नुक्सान पहुंचाया है। अत: श्रीमान् जी से निवेदन है कि पी0डी0एस0 की चावल की अफरा-तफरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने का कष्ट करें।प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र आवश्यक वस्तु अधि0 1955 की धारा 3,7 का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।