पत्थलगांव बस स्टैंड में गांजा लेकर बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पत्थलगांव पुलिस ने पकड़ा
पत्थलगांव। पत्थलगांव बस स्टेंड में थैले में गांजा लेकर बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पत्थलगांव पुलिस ने पकड़ा है। युवक के पास से लगभग पांच किलो गांजा पकड़ाया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम भीम प्रजापति है जो ग्राम गंगापुर सरगुजा इलाके का बताया जा रहा है। युवक कल शाम को पत्थलगांव बसस्टैंड में गांजा की बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने युवक भीम को घेराबंदी कर पकड़ा। इस मामले में पुलिस द्वारा इससे जुड़े अन्य लोगों की भी पता तलाश किया जा रहा है। पत्थलगांव थाना प्रभारी प्रशिक्षु dsp भानू प्रताप चंद्राकर ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देशानुसार एस डी ओ पी धुर्वेश जायसवाल के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा औऱ इससे गांजा जब्त कर युवक को गिरफ्तार करते हुवे न्यायलय पेश करने की तैयारी में है। टीम में ए एसआई सीरद साय पैंकरा, नशरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अंनत मिराज, मिथलेश यादव, आरक्षक आशिसन टोप्पो, शैलेंद्र सिंह,तारा चंद मिरेंद्र, पदम वर्मा, तुलसी रात्रे, पवन पैंकरा शामिल थे।