BREAKING jashpur:- फरसाबहार थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित, थाना क्षेत्र के जंगल में खुलेआम जुआ सट्टा चलने मामले में हुई कार्रवाई
फ़ाइल फोटोबड़ी खबर जशपुर से आ रही है। जशपुर जिले में फरसबहार थाना प्रभारी निरीक्षक राम साय पैकरा को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने निलंबित कर दिया है। उनके थाना क्षेत्र में जंगल में खुलेआम जुआ सट्टा चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने टीम के साथ छापा मारा और खुलेआम जुआ खेलते सटोरियों को दबोचा। पुलिस अधीक्षक का निर्देश के बावजूद थाना प्रभारी के संरक्षण में जुआ सट्टा चल रहा था, जिसकी लंबे समय से शिकायत भी थी किंतु पुलिसिया कार्यवाही शून्य थी। जिसकी वजह से थानाप्रभारी पर निलंबित की कार्रवाई की गई है।