छत्तीसगढ़ में बीती रात हुई दर्दनाक सड़क हादसा, 5 महिला समेत 3 मासूम बच्चों की मौत, 23 से अधिक घायल, प्रशासन मौके पर.....
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के ग्राम कठिया मे बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। सवारी से भरी पिकप ने सड़क किनारे खड़ी माजदा में जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिसमे 5 महिला और 3 बच्चे शामिल है और 23 से ज्यादा लोग घायल हैं। वही 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलो का बेमेतरा औऱ सिमगा के सीएचसी में ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 40 से 50 लोग सवार थे।
यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह दुखद घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई जब एक परिवार के लोग पीकप में सवार होकर समधिन भेंट कार्यक्रम मे ग्राम तिरैया से गए थे और कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित पथर्रा गांव के रहने वाले थे। हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे को देखते हुवे आशंका है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।