बस्तर लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में नक्सली और सुरक्षा बलों का हुआ मुठभेड़ मुठभेड़ में 8 से 9 नक्सली मारे जाने की है खबर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुवा है। मुठभेड़ में आठ से नो नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली घायल हुए है। वहीं, पुलिस की टीम ने मौके से शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही बरामद शवों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
बता दें कि बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम आज सुबह 6 बजे बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके लेन्ड्रा में सर्चिंग करने निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में आठ नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली गोली लगने से घायल हो गए। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एसटीएफ,कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की ये संयुक्त ऑपरेशन है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव के साथ साथ कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये है। हाल ही में बस्तर में 6 नक्सली मारे गये थे। बताया जा रहा है कि नक्सली वैसे हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं, जो आम तौर पर सीमा पर तैनात जवान करते हैं। इनके पास एक ऑटोमेटिक LMG हथियार, BGL लॉन्चर्स समेत अन्य हथियार जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही भारी संख्या में गोला बारूद भी मिले हैं।