शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, मौके पर हुई तीनो की मौत...
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा के ग्राम सुबरा निवासी तीन युवक कल शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास अपनी बाईक CG 13 UH 6073 से शादी में शामिल होने गेरुपानी के लिये निकले थे । रास्ते मे ग्राम कर्राहन के पास पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई है मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा , विजय भोय , लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र लगभग 20-22 वर्ष के बीच की बताई जा रही है । घटना के बाद 112 वाहन के माध्यम से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा पहुँचाया गया वही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुटी है ।