छत्तीसगढ़ में कल 22 जून को शुष्क दिवस घोषित , कबीर जयंती के मौके पर शराब की दुकानें रहेगी बंद
छत्तीसगढ़ में कल 22 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कल प्रदेश भर में कबीर जयंती के मौके पर शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में भी शराब बेचना और परोसने की मंजूरी नहीं है।
इस दिन प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी, और प्रशासन ने इस आदेश का पालन करने के लिए शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। कई ऐसे लोग हैं जो शनिवार के दिन पार्टी करते हैं जाम छलकाते हैं। लेकिन इस बार 22 जून शनिवार को शराब दुकानें बंद रहेंगी।
वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शुष्क दिवस के दौरान प्रदेश में सभी देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल बार्स और क्लब्स को बंद रखना होगा। इसके साथ ही, इस दिन दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स और क्लब्स में मदिरा की बिक्री और परोसने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर भी सभी जिलों के आबकारी अधिकारियों को आदेश दिया गया है। इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई है, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।