पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम कुमेकेला में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुवा मिला, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुमेकेला सरना के पास एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुवा मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और मर्ग कायमी के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पहले तो पुलिस इसे अज्ञात शव मान रही थी कुछ देर बाद मृतक की पहचान सरजू माझी पिता दोहन माझी उम्र 26 वर्ष ग्राम इला का रहने वाले के रूप में हुई है।