ACB ने घूस लेते हुवे SDM और उनके कार्यालय के 3 अन्य कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

ACB ने घूस लेते हुवे SDM और उनके कार्यालय के 3 अन्य कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

ACB ने घूस लेते हुवे SDM और उनके कार्यालय के 3 अन्य कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Sdm कोर्ट में विचाराधीन मामले में फैसला सुनाने के लिए प्रार्थी से मांगे थे 50 हजार रुपए 


छत्तीसगढ़ में एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) सरकारी महकमे के रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ACB ने शुक्रवार को घूस लेते उदयपुर SDM बीआर खांडे और उनके कार्यालय के 3 अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने विचाराधीन मामले में फैसला सुनाने के लिए प्रार्थी से 50 हजार रुपए मांगे थे। प्रार्थी का मामला SDM कोर्ट में चल रहा है। एसीबी की इस कार्रवाई तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि 7 मई 2024 को पीड़ित कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं 13 सरगुजा के द्वारा एसीबी अंबिकापुर में यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है और कई वर्षों से मकान वहीँ रह रहे हैं।

किन्तु उसके बड़े पिता द्वारा जमीन को केवल अपने नाम पर दर्ज कराने तहसील में आवेदन दिया था। जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी पर तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उसके बड़े पिता व उसके परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने 21 सितम्बर 2022 को आदेश किया गया था। इस पर कन्हाई राम के बड़े पिता ने SDM कोर्ट में अपील कर दी जिसके संबंध में प्रकरण लंबित है।

आरोप है कि मामले में SDM बीआर खांडे ने कन्हाई राम से उसके पक्ष में फैसला देने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर कन्हाई राम ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। ACB ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की और पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को ट्रैप का आयोजन किया गया। अंबिकापुर ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में टीम उदयपुर भेजी गई। वहां शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कन्हाई राम बंजारा कैमिकल लगे नोट लेकर SDM कार्यालय पहुंचा। 

प्रार्थी द्वारा रिश्वत लेन देन के संबंध में एसडीएम से चर्चा करने पर एसडीएम के द्वारा 50000 की रिश्वत लेने अपने बाबू धरमपाल को भेजा। जिस पर धरमपाल के द्वारा भृत्य अबीर राम को रिश्वत रकम को अपने पास रख लेने कहा और अबीर राम ने अपने हाथों में ले लिया। रिश्वती रकम लेने के पश्चात एसडीएम के पास जाकर बोला कि कन्हाई राम से 50000 रूपये मिल गए है। फिर एसडीएम द्वारा कहा गया कि उस रकम को गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दो। भृत्य द्वारा रिश्वत रकम को एसडीएम के गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दिया गया। इसी दौरान पहले से मुस्तैद एसीबी की टीम ने रिश्वत रकम के साथ SDM सहित सभी आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम समेत चारों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सरगुजा जिले के उदयपुर में पदस्थ एसडीएम भागीरथी खांडे के संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। इन सभी को शनिवार दोपहर बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के निर्देश पर सभी को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom