अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना
समस्याओं और सुझाओं को सुनना एवं उसका उचित निराकरण हेतु प्रयास करना पुलिस विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी
पुलिस परिवार की समस्याओं, सुझाओं को सुनना एवं उसका उचित निराकरण हेतु प्रयास करना पुलिस विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है, इसी को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित सभाकक्ष में दिनांक 19.06.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी एवं रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे द्वारा पुलिस परिवार की मीटिंग आयोजित की गई, इस मीटिंग में रक्षित केन्द्र परिसर एवं वायरलेस पुलिस लाईन स्थित शासकीय आवास में निवासरत महिलायें एवं बच्चे अत्यधिक संख्या में उपस्थित हुये।
उपस्थित महिलाओं ने शासकीय आवास वाले क्षेत्र में सी.सी.रोड निर्माण, रोड लाईट, पानी, नये मकान के पुर्ननिर्माण, खुला बाथरूम जैसी आवष्यकताओं से अवगत कराया गया है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। पानी एवं रोड लाईट की समस्या को नगरपालिका से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वायरलेस लाईन जशपुर स्थित पुराने मकान जर्जर हो गया है जिसका मरम्मत कराकर पुलिस परिवार निवासरत है, इस पर नये मकान निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है एवं शीघ्र कार्यवाही करने हेतु संबंधितों को निर्देषित किया गया है। पुलिस कालोनी परिसर में ओपन बाथरूम की आवश्यकता बताया गया है, जिस पर रक्षित निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस परिवार के स्वास्थ्य की जाॅंच कराने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सामंजस्य बनाकर हेल्थ चेकअप कैंप लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।