छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों का किया ट्रांसफर, 4 नये अफसरों को भेजा बलौदाबाजार
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। 6 अफसरों के ट्रांसफर आदेश में 4 नए अफसरों को बलौदाबाजार भेजा गया है। बलौदाबाजार घटना के बाद पुलिस महकमे के अफसरों पर ये कार्रवाई हुई है।
बलौदाबाजार घटना में कलेक्टर और SP पहले ही हटाए गए हैं। अब बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह को रायपुर जिला में डायल 112 का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह, हेमसागर सिध्दार, आशीष अरोरा, ऐश्वर्या चंद्राकार और कौशल किशोर वासनिक का नाम शामिल है।