गर्मी और उमस एवम हल्की आंधी व बारिश के बीच बिजली कंपनी की मेंटनेंस एवम मानसून की तैयारी की खुली पोल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

गर्मी और उमस एवम हल्की आंधी व बारिश के बीच बिजली कंपनी की मेंटनेंस एवम मानसून की तैयारी की खुली पोल

गर्मी और उमस एवम हल्की आंधी व बारिश के बीच बिजली कंपनी की मेंटनेंस एवम मानसून की तैयारी की खुली पोल

लोग हो रहे परेशान, हल्की आंधी ओर बारिश में कई घंटों तक रहती है बिजली बंद

मानसून को लेकर बिजली विभाग की नही कोई पहले से तैयारी



पत्थलगांव। गर्मी और उमस एवम हल्की आंधी व बारिश के बीच बिजली कंपनी की मेंटनेंस एवम मानसून की तैयारी की पोल खोलते हुवे नजर आ रही है। इससे लोग परेशान होने लगे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की आंधी ओर बारिश में कई घंटों तक बिजली बंद कर दी जाती है। जब कंपनी कार्यालय फोन लगाया जाता है तो अक्सर फोन व्यस्त आता है। कभी फोन लग जाए तो वहां बैठे कर्मचारी फोन उठाना तक मुनासिब नही समझते। छोटे मोटे फाल्ट आने पर कर्मचारियों के जाने का हवाला दे दिया जाता है पर आप केवल इंतजार करते रहिए कर्मचारियों का अतापता नही रहेगा। ऐसे तो है विद्युत विभाग के कर्मचारियों का हाल तो क्या सुधरेगी बिजली का हाल। 

लोगों ने कहा कि गर्मी के समय भी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक बिजली कटौती की गई। लेकिन हल्की बारिश में तार टूटने या फॉल्ट होने की समस्या बिजली कम्पनी के मेंटेनेंस की पोल खोल रही है। लगता है कि मेंटेनेंस के नाम केवल खाना पूर्ति की जाती है इसलिए ऐसे हाल बने रहते है। 

वहीं अभी राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में लोगो को दिक्कत हो रही। वहीं, इस बदलते मौसम ने जिले के बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है। 

आज लगभग दोपहर दो से ढाई बजे के बाद मौसम बदल गया। इसके साथ ही बिजली की ट्रिपिंग जारी हो गई। जो देर रात तक बनी रही खबर लिखे जाने तक भी बिजली बंद ही रही । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश व हवाओं में बिजली गुल होना मानो स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पावर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बनी रहती है। इन दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इस कारण बार-बार फाल्ट आ जाता है। इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है। ऐसे में आंधी व बारिश शुरू होते ही वनांचल क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। 

अभी तक मानसून की तैयारी नहीं

इधर हर साल मानसून को लेकर बिजली विभाग पहले से तैयारी करती है। लेकिन इस साल मौसम के हल्की मिजाज के बाद बिजली की समस्या को देखते हुवे लगता है कि अब तक विभाग की इस ओर कोई भी तैयारी नहीं की गई है। वही थोडी सी बारिश बिजली का सबब बन जाती है। हल्की बारिश और आंधी के साथ ही बिजली भी गुल हो गई। ऐसे में लोगों की देर रात तक परेशानी में कटी। थोडी सी बारिश हुई कि बिजली विभाग बहाने बनाना शुरू कर देते हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। ऐसा लगता है मानो विभाग मौसम को लेकर आने वाली समस्याओं से अवगत नही रहती या इस समस्याओं से निपटने को तैयार नही रहती। 

 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom