पत्थलगांव एसबीआई के सामने से अज्ञात चोरों ने कर दी बाइक की चोरी, पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव के चिडरापारा निवासी आशीष कुमार टोप्पो जो कि बजाज फाइनेंस में फाइनेंस के काम पर कार्यरत है। वह 15/6 को किसी काम से पत्थलगांव के एसबीआई ब्रांच अपने एचएफ डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 14 एमएच 9699 किसी काम से आया हुआ था। वह बैंक के सामने अपनी बाइक को खड़ी कर बैंक के अंदर जाकर अपना काम करवा रहा था। जब वह बैंक से बाहर आया तो उसकी बाइक खड़ी हुई जगह पर नहीं थी। उसके पश्चात उसने इधर-उधर खोजबीन की पर बाइक का कहीं पता नहीं चला। युवक ने उक्त मामले की शिकायत अज्ञात चोर के खिलाफ पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाई है। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी में जुट गई है।