पीडब्ल्यूडी के कालोनी में निवासरत दो परिवार में वाहन खड़ी करने को लेकर हुवा विवाद, पत्थलगांव थाने में हुवा शिकायत
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दो परिवारों में विवाद हो गया। वाहन खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में महिला के साथ जमकर हाथा पाई की गई है। मामले में दोनों पक्ष एक ही विभाग व अलग अलग परिवार के हैं। मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष ने पत्थलगांव थाना पहुंचकर दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। वहीं इस बात पर पत्थलगांव पुलिस जांच कर कार्रवाई की करने की बात कह रही है।
आवेदिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं सुशीला कैथल पति पारस लाल कैथल निवासी पीडब्लूडी कालोनी वाहन खड़ी करने को लेकर विभाग के ही आलोक मंडल जो कि संभागीय लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ है। शाम करीब 7.30 को घर पर आकर जातिगत गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे, उंस वक़्त मेरे पति जो कांसाबेल में पदस्थ होने की वजह से घर पर नही थे। आवेदिका व बच्चे घर पर थे, जिसका फायदा उठा वह घर मे आकर मारपीट करने लगा, घटना में आवेदिका के शरीर मे चोंट लगी है। पति के घर आने के बाद आवेदिका ने पूरा कहानी पति को सुनाया। जिसके पश्चात पत्थलगांव थाने में आलोक मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।