पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र में अपने समूह से बिछड़ पहुंचा 1 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र में अपने समूह से बिछड़ पहुंचा 1 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र में अपने समूह से बिछड़ पहुंचा 1 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

महेशपुर, काडरों,खगेश्वर पारा ,कुकरगाव, खाडामाचा,पीठाआमा, सुरंगपानी के ग्रमीणों से वन विभाग की अपील




जशपुर जिले के बहुत से वन परिक्षेत्र के कई ग्रामीण हाथी प्रभावित क्षेत्र में निवासरत है। यहां कई बार अकेले या समूहों में हाथियों का दल घूमने की खबर आते रहती है, जिसके बाद लोगों में खौफ समाया हुआ रहता है। अभी पत्थलगांव वनपरिक्षेञ में फिलहाल 1 जंगली हाथी के मौजूदगी की सूचना के बाद ग्रामीण लोगों में खौफ है। वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लोगों से सतर्क रहने अपील कर रहे हैं एवम हाथी पर अपनी नजर बनाये हुवे है। 

बता दें कि जिले में हाथियों के आवाजाही की समस्या से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते हैं। जहां हाथी आए दिन ग्रामीणों के मकानों को क्षतिग्रस्त व खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। कल रात से 1 हाथी ग्रमीण क्षेत्र में पहुंच किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहा था, तो वहीं ग्रमीण एवम वनकर्मी उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास में जुटे थे। लोगों की माने तो अपने दल से बिछड़ा हुवा हाथी अधिक खतरनाक साबित होता है।

वही वन विभाग ने लोंगो से की है अपील

समस्त ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि आपके समीप जंगल महेशपुर, खाडामाचा में 1नग जंगली हाथी विचरण कर रहा है सभी से निवेदन है कि जंगल मे पुटू खुखड़ी, दातुन,पान,जलाऊ लकड़ी व  गाय बैल, चराने जंगल की ओर न जाये 1 नग हाथी खतरनाक होता है।

प्रभावित ग्राम - महेशपुर, काडरों,खगेश्वर पारा ,कुकरगाव, खाडामाचा,पीठाआमा, सुरंगपानी।

   


            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom