ऑपरेशन शंखनाद चलाकर एसपी शशि मोहन की अगुवाई में लगभग 125 की संख्या में पुलिस बल पहुंची सांईटाँगरटोली
जशपुर जिले में पैर पसार रहे गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस ने चलाया एक बड़ा अभियान
इस दौरान 37 गौ वंश 14 गाड़ी और 7 आरोपी हिरासत लिये गये
जशपुर जिले में पैर पसार रहे गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि जशपुर पुलिस आजकल गौ वंश की तस्करी रोकने लगातार कार्रवाई करते हुवे इनसे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा रही है। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा ग्राम साइ टांगरटोली जो कि पशु तस्करी के लिए कुख्यात है सुबह 4:00 बजे रेड की कार्रवाई ऑपरेशन शंखनाद के नाम से किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी के साथ लगभग 125 की संख्या में पुलिस बल बलवा तेल सामग्री के साथ गांव में पहुंच कर रेड की कार्रवाई की गई। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 04 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 09 पीकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कार्पियो, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया। साथ ही गांव के रहवासियों को हिदायत देते हुवे गौ तस्करी न करने की समझाइश भी दी गई।
जशपुर पुलिस इस कार्रवाई के लिए ग्राम टाँगरटोली को छावनी में तब्दील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर नजर रखी जा रही थी। एसपी शशि मोहन ने बताया कि यह गांव गौंवंश की तस्करी के लिए ही जाना जाता है, ऑपरेशन शंखनाद के जरिये ये रेड की कार्रवाई करते हुवे ग्रामवासियों को समझाइश दी गई है। उन्होंने वहां उपस्थित लोंगो को समझाईश देते हुवे कहा कि जशपुर पुलिस आपके साथ है हम आपसे लड़ने नही आये है बल्कि आपको आईना दिखाने आये है, जो लोग गौ तस्करी से जुड़े हुवे है आप उनके खिलाफ आकर हमारा साथ दे। आप ऐसे लोगों का साथ न देकर अपने गांव की हो रही बदनामी को दूर कर सकते है।