छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी विभागों के लिये किया गाइड लाइन जारी
शहीदों के परिजनों को जिला स्तरीय आयोजनों में सम्मान पूर्वक करें आमंत्रित
रायपुर। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड के इसी के मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस परेड के आयोजन को लेकर सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नरों और विभाग प्रमुखों को गाइड लाइन जारी कर दिया है ।जारी आदेश में कहा गया है कि सभी दफ्तरों को सुबह 9 बजे से प्रारंभ करना होगा। ताकि उससे पहले प्रदेशवासी, दिल्ली लालकिले के राष्ट्रीय आयोजन का प्रसारण देख सके। जहां सुबह 7 से आयोजन होता है, वहां भी यह कहा गया है कि, जिला कलेक्टर, नक्सल हिंसा में शहीदों के परिजनों को जिला स्तरीय आयोजनों में सम्मान पूर्वक आमंत्रित करें।