पत्थलगांव नगर में एक बार फिर से जीएसटी टीम की धमक, सीमेंट व्यव्सायी के यहां कर रही दस्तावेजों की जांचपड़ताल
व्यावसायिक नगरी कहे जाने वाले पत्थलगांव शहर में जीएसटी की टीम ने आज फिर एक व्यव्सायी के यहां छापामार कार्यवाही की है।इस छापेमारी ने स्थानीय व्यवसायियों में हडकंप मचा दिया है। पूर्व में भी जीएसटी की टीम ने नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में छापेमारी की कार्यवाही कर चुकी है।
आज 12 बजे लगभग 8 से 9 लोग जीएसटी के अधिकारी पत्थलगांव पहुंचकर सीमेंट व्यवसायी के यहां छापेमारी की है। वहीं बताया जा रहा है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकारी की सँयुक्त कार्यवाही है। खबर है की नगर के व्यपारियों के द्वारा जीएसटी की टीम को जीएसटी चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद नगर दुकान में छापा मारा गया है, पत्थलगांव में मदनलाल अग्रवाल के यहां जो कि अंबिकापुर रोड में स्थित है जहां टीम ने छापा मारा है । टीम के द्वारा उनके कागजों व लैपटॉप जब्त कर दस्तावेज खंगाल रही है।
बता दे की प्रतिदिन लाखो रूपये की बिक्री वाले दुकानदारों द्वारा टेक्स बचाने नये नये हथकंडे अपनाकर स्टाक में गड़बड़ी और फर्जी बिलों के जरिये व्यापार करने की बात सामने आते रहती है। जिसके बाद गड़बड़ी की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच के लिए विभाग के द्वारा छापामार की कार्यवाही की जाती है।