पत्थलगांव में फिर से जीएसटी टीम की धमक, यहां के आकृति एग्रो प्रोडक्टस में जीएसटी टीम ने मारा छापा
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर लगातार टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पत्थलगांव शहर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोढ़िकला स्थित आकृति एग्रो प्रोडक्टस में गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे जीएसटी टीम द्वारा छापा मार दिया गया। इस छापेमारी से स्थानीय व्यवसायियों में हडकंप मची हुई है। पूर्व में भी शहर में जीएसटी की टीम द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में छापेमारी की कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं गुरुवार को कई अधियारियों द्वारा पहुंचकर आकृति एग्रो प्रोडक्टस में जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि नगर के व्यापारियों के द्वारा जीएसटी की टीम को जीएसटी चोरी की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद पत्थलगांव के गोढ़ीकला में आकृति एग्रो प्रोडक्टस पर जीएसटी टीम ने छापा मारा है । टीम के द्वारा कंपनी से आवश्यक कागजों को जब्त कर दस्तावेजो को खंगाल रही है। आपको बता दिया जाए कि जीएसटी टीम के अधिकारियों की कार्यशैली अत्यंत चुस्त दुरुस्त होती है जिससे इस छापे की किसी को भी भनक लगना नामुमकिन होता है वहीं मालिक एवम आसपास के कर्मियों के मोबाइलों को तत्काल जप्त कर लिया जाता है जिससे छापेमारी की बात बाहरी किसी व्यक्ति को ना लग सके। ज्ञात हो कि रोज लाखो रूपये की बिक्री वाले कंपनियों एवं दुकानदारों द्वारा टेक्स बचाने बड़े चतुराई से स्टाक में गड़बड़ी और फर्जी बिलों के जरिये व्यापार करने की बात सामने आते रहती है। जिसके बाद बड़े पैमाने में गड़बड़ी की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच के लिए विभाग द्वारा छापामार की कार्यवाई की जाती है।