एनएच 43 पर बीचों-बीच तेज रफ्तार से आ रही 2 वाहनों की आपस में हुई टक्कर, आधे दर्जन लोग घायल
पत्थलगांव । एनएच 43 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखना को मिला है। कल शाम करीब 7 बजे पत्थलगांव स्थित शासकीय महाविद्यालय के समीप भीषण हादसा हो गया। सड़क के बीचों-बीच तेज रफ्तार से आ रही दो वाहन बोलेरो ओर टीयूवी की आमने सामने आपस में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमे एक बुर्जुग व्यक्ति की हालात गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगो की हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। इस जोरदार भिड़ंत में वाहनों के सामने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।