हायर सेकेंड्री स्कूल सुरेशपुर में छात्राओ को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

हायर सेकेंड्री स्कूल सुरेशपुर में छात्राओ को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण

 हायर सेकेंड्री स्कूल सुरेशपुर में छात्राओ को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण

छात्राओ एवं अभिभावकों ने मुख्यमंत्री श्री साय का किया आभार व्यक्त



पत्थलगांव--/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विगत दिनों एक कार्यक्रम में स्वरस्वती सायकल योजना को छात्राओ के लिये फिर से चालू किये जाने की घोषणा के बाद अब विद्यालयों में हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं को फिर से स्कूल आने जाने के लिये सरस्वती सायकल वितरण प्रारम्भ हो गया है, इसी कड़ी में आज 23 सितम्बर को हायर सेकेंड्री स्कूल सुरेशपुर की छात्राओं को ग्राम सुसडेगा के सरपंच हसलाल सिदार के मुख्य आतिथ्य में  44 छात्राओ को  सायकल वितरण किया गया, विद्यालय में निःशुल्क सायकल प्राप्त कर छात्राओ के चेहरे खिल उठे और कहा कि अब स्कूल आने जाने में हमे सुविधा होगी साथ ही हमारे माता पिता को अब सायकल खरीदने आर्थिक बोझ उठाना नही पड़ेगा जिसके लिये छत्राओं एवं उनके अभिभावकों ने राज्य के मुख्यमंत्री वीष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से जनपद सदस्य बिन्दिया भगत , पूर्व जनपद सदस्य धरनीधर सिदार, धनन्जय डनसेना, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुजूर, व्याख्याता अर्जुन रत्नाकर, अजय बड़ा, श्रीमती मुक्ति लता तिग्गा, सु श्री नमना कला तिर्की, श्रीमती सुषमा बड़ा, श्रीमती अंजू बखला, श्रीमती रीना बेक, श्रीमती मृगनयनी त्रिपाठी सहित अन्य नागरिक गण एव विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom