आईजी सरगुजा के निर्देशन में जिला पुलिस जशपुर द्वारा 192 नग लावारिस वाहनों की खुली नीलामी की गई

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

आईजी सरगुजा के निर्देशन में जिला पुलिस जशपुर द्वारा 192 नग लावारिस वाहनों की खुली नीलामी की गई

आईजी सरगुजा के निर्देशन में जिला पुलिस जशपुर द्वारा 192 नग लावारिस वाहनों की खुली नीलामी की गई

 नीलामी से शासन को कुल रू. 6,93,630 /- (छः लाख तिरानबे हजार छः सौ तीस) की राजस्व प्राप्ति हुई

खुली नीलामी में जशपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, झारखंड के गढ़वा इत्यादि से कुल 82 बोलीकर्ता उपस्थित हुये एवं कुल 26 लाॅट में नीलामी की कार्यवाही संपन्न की गई





पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा अदावा वाहनों की नीलामी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी में काफी समय से रखे लावारिस/अदावाकृत मोटर सायकल वाहनों को रक्षित केन्द्र परिसर में एकत्रित कर थाना जशपुर में 28 पुलिस एक्ट के तहत् जप्ती की कार्यवाही की गई। 

                            जप्ती कार्यवाही पश्चात् कलेक्टर जशपुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जप्त लावारिस वाहन कुल 192 नग की दिनांक 24.10.2024 को रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में खुली नीलामी कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण की गई। उक्त नीलामी कार्यवाही में जशपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, झारखंड के गढ़वा के कुल 82 बोलीकर्ता उपस्थित हुये जो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये, वाहन की नीलामी कुल 26 लाॅट में पूर्ण की गई। 192 नग वाहनों के एवज में कुल रू. 6,93,630 /- की बोली आई। 

                        थाना बगीचा के 02 लाॅट की नीलामी कुल 20 मोटर सायकल ऑफसेट प्राईज से ज्यादा होने पर नीलामी नहीं हो पाया है, आगामी तिथि नियत कर नीलामी कार्यवाही की जावेगी।  

                      उक्त नीलामी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रशांत कुशवाहा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, जिला परिवहन अधिकारी निकुंज, ट्रेजरी अधिकारी केंवट, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, निरीक्षक रविशकर तिवारी उपस्थित थे।   


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom