जशपुर पुलिस की 07 थाना/चौकी की टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ी मशक्कत कर फिल्मी स्टाईल से पीछा कर 02 पीकअप वाहन से कुल 25 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

जशपुर पुलिस की 07 थाना/चौकी की टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ी मशक्कत कर फिल्मी स्टाईल से पीछा कर 02 पीकअप वाहन से कुल 25 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया

जशपुर पुलिस की 07 थाना/चौकी की टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ी मशक्कत कर फिल्मी स्टाईल से पीछा कर 02 पीकअप वाहन से कुल 25 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया

 पशु तस्कर अभी भी सक्रिय लेकिन जशपुर पुलिस की सक्रियता से तस्कर राह बदलने को मजबूर

 अज्ञात तस्करों से 02 पीकअप वाहन, 25 नग गौ-वंश कुल कीमती 16 लाख रू. जप्त, गौ-तस्करी में जप्त वाहन की राजसात की जायेगी

  


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पीकअप वाहन में भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से दोकड़ा, कांसाबेल के रास्ते झारखंड की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक  विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में चौकी दोकड़ा, थाना कांसाबेल, थाना बगीचा, थाना नारायणपुर, थाना दुलदुला, थाना लोदाम, थाना कुनकुरी के पुलिस स्टाॅफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

                       अज्ञात तस्करों के पीकअप वाहन की कांसाबेल थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर थाना कुनकुरी को अलर्ट करते हुये थाना प्रभारी कांसाबेल एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा द्वारा कांसाबेल बस स्टैंड के पास बेरिकेटिंग लगाया गया था, किन्तु अज्ञात तस्करों ने बगीचा, महादेवडांड़ के ग्रामीण रास्ता को चुना एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव द्वारा अज्ञात पीकअप वाहन का पीछा किया गया एवं थाना बगीचा को सूचना देकर रायकेरा चौक के पास स्टाॅपर लगाकर नाकाबंदी की जा रही थी, इस दौरान पीकअप चालक ने स्टाॅपर को ठोकर मारते हुये नारायणपुर क्षेत्र की ओर प्रवेश किया, तत्पष्चात् थाना नारायणपुर प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी एवं टीम द्वारा सरबकोम्बो के पास गाड़ी रोकने हेतु 02 अलग-अलग जगहों पर लकड़ी के लगाये गये विशेष विधि को भी खतरनाक तरीके से पार कर आगे बढ़ गया। उ.नि. सतीश सोनवानी एवं उ.नि. अशोक यादव की टीम द्वारा अज्ञात तस्कर का पीछा करते हुये थाना दुलदुला, थाना कुनकुरी, थाना लोदाम को सूचना देकर चरईडांड़ एवं लोरोघाट के पास नाकाबंदी करने हेतु कहा गया एवं पीछा करने के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके साथ एक और अज्ञात पीकअप वाहन है जो दोनों साथ में लाईट जलाकर आगे-पीछे चल रहे हैं, दोनों पीकअप वाहन में सवार अज्ञात गौ-तस्कर चरईडांड़ की ओर न जाकर बेने घाट होते हुये गुल्लुफाल की ओर जाने की सूचना चौकी सोनक्यारी को देकर पकड़ने हेतु कहा गया, रास्ते में गुल्लुफाल जंगल के पास ग्राम डुमरटोली के एक कीचड़ भरे कच्चे रास्ता में लगभग सुबह 05 बजे दोनों पीकअप वाहन फंस गया। अज्ञात गौ-तस्कर अपने पशुओं एवं पीकअप वाहन को वहां से छोड़कर भाग गये। कुल 25 नग गौ-वंश में से 22 नग जीवित हैं, जिन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है। चौकी सोनक्यारी में अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।            

                        उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक गौरव पांड़ेय, चौकी प्रभारी दोकड़ा अषोक यादव, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीष सोनवानी, थाना लोदाम प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, चौकी प्रभारी सोनक्यारी स.उ.नि. बालकृष्ण भगत, प्र.आर. 416 अनानियुस लकड़ा, प्र.आर. 323 रामानुजम पाण्डेय, प्र.आर. 444 अजय कुजूर, आर. जीवन मसीह, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, प्र.आर. 263 विषाल गुप्ता, आर. 189 विमल मिंज, आर. 309 विरेन्द्र तेंदुआ, न.सै. ओमप्रकाश एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।      

                                  पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "बीती रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 07 थाना/चौकी की पुलिस रातभर घेराबंदी कर गुल्लुफाल जंगल से 02 पीकअप वाहनों से 25 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, 03 गौ-वंश की मृत्यू हो गई है, कई जगह रोकने हेतु बेरिकेड्स लगाये गये थे, हाॅंलाकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन जप्त हुए गाड़ी के इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर वाहन के मालिक का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तारी की जावेगी। जशपुर पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर अब ग्रामीण रास्ता का उपयोग कर झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहें हैं, जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom