नाटक देख कर वापस जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई 3 की मौत, 8 से 9 लोग हुए घायल
108 की मदद से लाया गया पत्थलगांव सिविल अस्पताल, घायलों का उपचार जारी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 9 से 10 लोग घायल हो गए। जबकि घटना में 3 की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर 108 मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरीपानी ऊपरपारा ओर दर्रापारा निवासी सभी ट्रेक्टर पर सवार होकर ग्राम सुरेशपुर में दशहरा के अवसर पर हों रहे नाटक को देखने गये थे। वापसी के दौरान ग्राम मिर्जापुर के समीप भोर में 4.30 से 5 के बीच की घटना बताई जा रही है, जब ट्रेक्टर व ट्राली सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 16-17 साल की रमिका पिता लोहरसाय, हिरासो बाई पति सोनसाय 60 वर्ष, व सबदकुंवेर पति कृष्णा 45 वर्ष की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है। घायलों में भगवती सिदार, चंदन कुमार, सुनीता,नंदा बाई,पुष्पांजली,सुर्यमालती, गीता सिदार,बुचु राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया हूं जहां इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। नाबालिग चालक उम्र लगभग 16 वर्ष बताया जा रहा है जो घटना के बाद से मौके से फरार हो गया है।
लोगों ने बताया कि घटना चालक की लापरवाही से हुई है। आजकल देखा जा सकता है कि किस कदर श्रमिक वर्ग एवम ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली के ऊपर बैठकर आवाजाही करते है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कम दिहाड़ी के साथ नाबालिग के हाथ मे चाबी सौप दी जाती है, जीनके पास न तो लाइसेंस रहता और न कोई अनुभव। जिसके कारण ऐसे हादसे सामने नजर आते है। ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसे वाहन मालिक है जो कई सालों तक अपने वाहन व ट्राली का रजिस्ट्रेशन तक नही करवाते।