पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पानी से भरे तसले में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत
अभिभावकों की अनदेखी के कारण ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पानी से भरे तसले में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। खेलने के दौरान बच्ची पानी से भरे तसले में डूब गई। बच्चे को ना देख परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया तो बच्ची का शव तसले में मिला।
जानकारी के अनुसार पाकरगांव कुम्हीढ़ोल निवासी विद्यासागर चौहान की ढेड़ वर्षीय पुत्री भूमिका चौहान की मौत तसला (बर्तन) में भरे पानी में डूबने से हो गई। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। पास में ही तसला में पानी भरकर रखा हुआ था। खेलने के क्रम में बच्ची तसला में चली गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी। जब मृतका की माँ देखी तो बच्ची बर्तन भरी पानी में डूब गई थी। आनन- फानन में बच्ची को तसले से निकालकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
अभिभावकों की अनदेखी के कारण ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। ऐसे में सतर्कता ही बच्चों को सुरक्षित रख सकती है। छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। घर में बड़ी बाल्टी, टब आदि बच्चों से दूर रखें।परिजन बच्चों पर नजर बनाए रखें।