गांजा तस्करी के विरूद्ध हफ्तेभर के भीतर जशपुर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही
महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते कुल 05 आरोपियों को थाना तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से गांजा कुल 21 किलो 75 ग्राम कीमती 02 लाख 10 हजार एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को आज दिनांक 14.10.2024 के तड़के प्रातः 03ः30 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओड़िसा राज्य की ओर से कुनकुरी की ओर आ रहे हैं, वे रास्ते में हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा, थाना फरसाबहार, चौकी करडेगा से संयुक्त टीम गठित कर टीम को मुखबीर के बतायेनुसार जगहों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा तपकरा के स्टेट हाईवे-04 मेन रोड में कड़ा नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान ओड़िसा की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन क्र. OD 15 A 3266 को रोककर उसमे सवार 05 व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी दौरान उक्त वाहन की सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो 75 ग्राम कीमती 02 लाख 10 हजार का मिलने पर उसे जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से जशपुर जिले में खपाने के उद्देष्य से लाना बताये। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगण (1) संजित कुमार उम्र 32 साल निवासी कियाकछार थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) (2) राजेन्द्र टोप्पो उम्र 30 साल निवासी राजपुर थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) (3) गणेश नेटी उम्र 40 साल निवासी बैजुरी थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) (4) शरण टाण्डिया उम्र 30 साल निवासी राजपुर थाना सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) (5) सुशांत बढ़ाई उम्र 24 साल निवासी सदर सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) को आज दिनांक 14.10.2024 को गिरफ्तार कर विधिवत् आगामी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. खोमराज ठाकुर, थाना फरसाबहार से उ.नि. विवेक भगत, स.उ.नि. उमेष प्रभाकर, प्र.आर. 385 अजय लकड़ा, प्र.आर. मोहन बंजारे, आर. 583 शिवशकर राम, आर. 123 अविनाश लकड़ा, आर. 529 पुनित साय, आर. 789 पंकज कुजूर, आर. नीरज तिर्की, आर. 558 तुलसी रात्रे एवं सायबर सेल टीम से उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- "जशपुर पुलिस की टीम ने आज पुनः प्रातः में 05 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों से मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो 75 ग्राम एवं वाहन को जप्त किया गया है, आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना मुझे देवें। जशपुर पुलिस का नषे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।