महिला गैंग को चैन स्नेचिंग के लिये मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज , बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

महिला गैंग को चैन स्नेचिंग के लिये मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज , बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो

महिला गैंग को चैन स्नेचिंग के लिये मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज , बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो

पुलिस की सूझबूझ ने आखिर पकड ही लिया,, जानिये ताबीज की क्या है इनसाईड स्टोरी 






पत्थलगांव - चैन स्नेचिंग में शामिल महिला गैंग द्वारा चैन छिनतई की घटना से पहले एक कथित मौलवी के पास जाकर नजरबन्द ताबीज बनवाया। कथित मौलवी ने उन्हें आश्वस्त किया की इस ताबीज के महिलाओ के बांह में बंधे रहते तक उनका सारा मकसद सफलतापुर्वक सम्पन्न हो जाएगा और चैन छिनतई कर वे सकुशल अपने घरो में लौट जायेंगे, कथित मौलवी द्वारा गैंग में शामिल सभी महिलाओं को नजरबन्द ताबीज बनाने के एवज में अच्छी खासी रकम भी लिया गया था। पकडे गये महिलाओ के मुताबिक़ ताबीज अपने बांह में बांधकर गैंग की महिलाये चैन छिनतई करने के दौरान अपने आप को ताबीज की वजह से पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही थी उन्हें अपने पकडे जाने और किसी भी पीड़ित महिला को उसके चैन छिनाये जाने का अहसास ही नहीं था, यही वजह है की एक के बाद एक करते हुवे महज कुछ ही घंटो में महिलाओ के गैंग ने 8 महिलाओ के गले से चैन पार कर डाला और पीड़ित महिलाओ को इसकी भनक तक नहीं लगी अपने बांह में ताबीज बांधे गैंग की महिलाये लगातार अपने शिकार पर नजर बनाकर वारदात को अंजाम देती रही।उन्हें अपने हाथ में बंधे ताबीज पर पूरा भरोसा था लेकिन एक महिला को अपने चैन गायब होने का भनक लग गया उसने हल्ला मचाना शुरू किया तो एक के बाद एक कई महिलाओ को अपने गले से हार पार होने का अहसास हुवा और सुचना पर नवरात्र रैली और दशहरा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात पत्थलगांव एसडीओपी डा ध्रुवेश जायसवाल व थाना प्रभारी विनीत पांडे ने मामले की गंभीरता को भांपकर तत्परता के साथ घटना स्थल का सीसी कैमरा और आसपास अपने मोबाईल से वीडियो बना रहे लोगो के मोबाईल रिकार्डिंग को खंगालना शुरू किया तो एक वीडियो में पीड़ित महिला से सटकर खड़ी संदिग्ध महिला का फुटेज ने पुलिस की टीम को अहम् सुराग दे दिया।घटना स्थल से दूर दुसरे भीड़ में छिप कर शिकार की तलाश में खड़े उस संदिग्ध महिला को पुलिस टीम की पारखी नजर ने पकड लिया और महिला को थाने ले आई , बता दे की जब एसडीओपी डा ध्रुवेश जायसवाल ने संदिग्ध महिला को भीड़ से पकड लिया था तब पीड़ित महिलाओ ने बार बार अपने से सटकर खड़े होने वाली उस संदिग्ध महिला की पहचान कर डाली तो पीड़ित महिलाओ एव उनके परिजनों द्वारा पुलिस के हाथ आई संदिग्ध महिला को मारपिट की नियत से खींचकर झपट्टा मारने लगे, मौके की नजाकत को भांपकर एसडीओपी, थाना प्रभारी और पुलिस बल ने संदिग्ध महिला को  सुरक्षित थाना लाकर सख्ती से पूछताछ किया तो महिला ने एक के बाद एक अपने महिला साथियो का हुलिया बंया कर दिया,पुलिस की टीम ने देर रात तक शहर के सभी इलाको में छानबीन कर कुल 8 महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई वही दो महिलाये के सरगुजा क्षेत्र बस से भागे जाने की सुचना पर पुलिस की टीम ने बतौली तक पीछा कर दोनों महिलाओ को पकड़ लाया। बहरहाल पुलिस से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने वाली चैन छिनतई गैंग की शातिर 10 महिलाओ का पकड़ा जाना जशपुर जिले की पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, पर कभी न कभी तो वह पकड़ा ही जाता है। इस कारवाई  में एसडीओपी पत्थलगांव डा ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनित पाण्डेय, सउनि खिरोवती बेहरा, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, महिला आर. पुष्पा पैंकरा, महिला आर. सीमा बाई, आरक्षक पदुम वर्मा, एव तुलसी रात्रे का योगदान रहा। स्थानीय लोग महिलाओ के गले से चैन छिनने की घटनाओं का त्वरित खुलासा कर गैंग पर नकेल कसने में पत्थलगांव पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई की जमकर सराहना कर रहे हैं। अब देखना होगा की अपराध को बढ़ावा देने गैंग को ताबीज देकर उनका होसला अफजाई करने वाले कथित मौलवी पर पुलिस किस तरह की करवाई करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom