गोल्डन एरा प्रतियोगिता में माधुरी दीक्षित के टू कॉपी बनी भावना मधु गोयल ने जीता खिताब
अग्रवाल सभा द्वारा जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
शशि मोहन सिंह के वीर रस कविता पाठ ने मौजूद लोगों ने जमकर की तारीफ
पत्थलगांव । पत्थलगांव में अग्रसेन जयंती की अंतिम दिनों में पहुंच रही प्रतियोगिताओं में जहां अग्र समाज के लोगों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। वहीं अग्रसेन जयंती के लिए शोभा यात्रा की भी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। पूरा अग्रसेन भवन रंगीन रोशनियों से सजाया गया ।अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओं में गोल्डन एरा प्रतियोगिता जिसमें दर्जन से ज्यादा प्रतियोगियों ने बॉलीवुड के पुराने एक्टरों की कॉपी कर दर्शकों का मन मोह लिया ।गोल्डन एरा के "आजा पिया आई बहार "गाने पर माधुरी दीक्षित की टू कॉपी भावना मधु गोयल ने पेश कर गोल्डन एरा के पहले नंबर पर कब्जा जमाया वही माजुली का का रोल शीतल राजेश गर्ग द्वारा करते हुए हीरोइन विद्या बालन की बंगाली में रोल अदाकार दूसरा स्थान प्राप्त किया। "नसीब अपना अपना "फिल्मकी चंदू की भूमिका में मीनू संजय सिहल ने खूब वाह वाही बटोरी व तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया तीसरे स्थान पर ही सौम्या गर्ग ने भी शानदार प्रस्तुति देते हुए अपना स्थान बनाया। गोल्डन एरा प्रतियोगिता बॉलीवुड के पुराने कलाकारों के अभिनय के लिए खास कर जाना पहचाना जाता है गोल्डन एरा प्रतियोगिता के लिए मुख्य अतिथि के बतौर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को बुलाया गया था जहां शशि मोहन सिंह ने गोल्डन एरा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का हुनर देखकर तारीफ करने से नहीं चुके।गोल्डन एरा के एंकर की भूमिका में रीना गर्ग व खुशबू गोयल की जोड़ी ने पूरे प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए रीना गर्ग ने जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में अपने व्यस्त समय में समय देने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि "सैकड़ो अकलमंद मिलते हैं ,काम के लोग कम मिलते हैं ,एक बात सच है दोस्तों जब मुसीबत आती है तब पुलिस के सिवा सब के दरवाजे बंद मिलते हैं ""गोल्डन एरा प्रतियोगिता के पश्चात अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ,सचिव अनिल मित्तल ,महिला मंडल अध्यक्ष सरोज सुनील अग्रवाल, सचिव सुमन जितेंद्र गोयल, नवयुवक समिति अध्यक्ष संस्कार गोयल ,सचिव वेदांत मित्तल द्वारा गोवंश , मवेशी तस्कर, नशा पर जशपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक , ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।मंच से अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर बड़े ही शांतिपूर्ण ,सौभाग्यपूर्ण एवं एकता का परिचय देते हुए प्रतियोगिताएं नवयुवक समिति के युवा टीम द्वारा संपन्न की जा रही है उन्होंने कहा कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा अग्रवाल समाज के प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के लिए अपना समय दिया है उसके लिए अग्रवाल सभा पत्थलगांव बधाई देता है ।हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि जशपुर पुलिस अधीक्षक ने अपने पदस्थापना के साथ ही पूरे जशपुर जिलेमें मवेशी तस्करी को लेकर कार्यवाही की जा रही है जिसके लिए अभी तक 700 से ज्यादा गोवंश मुक्त कराते हुए आधा शतक गाड़ियों को राजसात की कार्यवाही की जा चुकी है हरगोविंद अग्रवाल में जशपुर पुलिस अधीक्षक के काम को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि "लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए ,हाथ खाली ही सही ऊपर उठाए रखिए, कौन कहता है छलनी में पानी नहीं रूक सकता बर्फ जमने तक हौसला बनाए रखिए"" जशपुर पुलिस अधीक्षक में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मेरे दरवाजे आधी रात को भी खुले हुए हैं एक फोन पर ही मेरा कनेक्टिविटी नागरिकों के साथ होती है ।जहां मैं हर सुख दुख में खड़ा हुआ हूं ।जशपुर पुलिस अधीक्षक ने नशे के लिए भी नशे से दूरी बनाए रखने के लिए भी मौजूद लोगों से अपील की।जशपुर पुलिस अधीक्षक ने जवानों के टीश को अपने वीर रस के कविता के अंदाज में सुनाते हुए कहा कि "अबकी बार धड़के तो लाहौर ,कराची जाएंगे ,मिनारो पर चढ़कर बंदे, वंदे मातरम गाएंगे "जैसे अंदाज में कविता पाठ किया वैसे ही पूरा कार्यक्रम स्थल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।