चौकी कोतबा ने मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे आरोपीयो को किया गिरफ्तार
आरोपीयो के कब्जे से 7.130 किलोग्राम गांजा कीमती 70 हजार रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
प्रकरण के 01 आरोपी फरार, सघन पतासाजी जारी
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को दिनांक 03.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि चौकी कोतबा क्षेत्र का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ एवं अन्य 01 साथी के साथ मोटर सायकल. CG 13 AX- 9074 में भारी मात्रा में गांजा रखकर ग्राम हल्दीझरिया से खाड़ामाचा, राजाआमा, बुलडेगा होते हुये परिवहन कर कोतबा की ओर विक्रय करने हेतु आ रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बतायेनुसार गवाहों को लेकर राजाआमा की ओर तत्काल रवाना हुये। ग्राम बुलडेगा राजाआमा तिराहा पर मुखबीर के बतायेनुसार मोटर सायकल क्र. CG 13 AX-9074 के साथ एक प्लास्टिक बोरा में कुछ सामान रखा हुआ एक व्यक्ति खड़ा दिखा, संदेह होने पर उसे घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम बसंत यादव बताया, उसके बोरा की तलाशी लेने पर उसमें 7.130 किलोग्राम गांजा मिलने पर पूछताछ करने पर उक्त गांजा को चौकी कोतबा क्षेत्र के 02 व्यक्तियों का होना बताया, जो इसे रोड में छोड़कर कहीं गये हैं, उनका यह इंतजार कर रहा था। आरोपी बसंत यादव उम्र 28 साल निवासी खाड़ामाचा थाना बागबहार का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 03.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण का फरार मुख्य आरोपी गंगाधर यादव उम्र 40 साल निवासी हल्दीझरिया को उसके निवास क्षेत्र से आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसके द्वारा उक्त गांजा को अपना होना बताया एवं विक्रय करने के उद्देष्य से तस्करी करना बताया है। प्रकरण में 01 आरोपी फरार है उसकी पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में चैकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. 173 अजय खेस, आर. 58 उपेन्द्र सिंह, आर. 606 पंकज तिर्की का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- "इस गांजा तस्करी में संलिप्त 01आरोपी फरार हैं, संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें।"