शारदीय नवरात्र के नाै दिन आराधना, पूजन और सेवा के बाद स्थापित की गईं प्रतिमाओ काे ढाेल नगाड़ाें, धुमाल,कर्मा नृत्य के साथ दी विदाई
उमड़ी भक्तों की भीड़, नगर में मेला जैसा माहौल, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर
विजयादशमी के अवसर पर मंडी प्रांगण में आज कराया जायेगा दशानन का दहन
पत्थलगांव नगर में शारदीय नवरात्र के नाै दिन आराधना, पूजन और सेवा के बाद विजयादशमी के दिन शनिवार काे मां अम्बे काे विदाई दी गई। शहर में समितियाें द्वारा स्थापित की गईं प्रतिमाओ काे ढाेल नगाड़ाें, धुमाल,कर्मा नृत्य के साथ विदाई दी गई।
बता दें कि शहर में नवरात्रि का पर्व भक्तों के द्वारा हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस बार नवमी और दशमी एक साथ मनाई जा रही है। दोपहर 1.30 के बाद बाजे-गाजे के साथ दुर्गाेत्सव समितियाें ने माता रानी की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को देखने गांव गांव से आये भक्तों के कारण नगर में दिनभर मेला-सा माहौल रहा। बैंड, धुमाल की धुनाें पर नाचते हुए भक्तों ने माता रानी को विदाई दी। यहां के नंदनझरिया, पूरन तालाब और किलकिला के मांड नदी में माता के प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। सुरक्षा के लिए घाट में पुलिस बल तैनात रहेगी।
हर वर्ष की भांति इस बार नगर में बाजार पारा, रायगढ़ रोड, अम्बिकापुर रोड समेत 7 स्थानों में समितियों ने माता के प्रतिमाओं को विराजमान किया था। सभी पंडालों की साज सज्जा देखते ही बन रही थी, सभी पंडालों में अलग ही छटा देखने को मिल रहीं थी। विसर्जन के दिन सभी समितियों ने अलग-अलग जुलूस निकाले। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। 9 दिन तक माता रानी की आराधना-उपासना के बाद भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। लोग जयकारों के साथ मां की स्तुति करते नजर आये।
नगर में चल रहे विसर्जन एवम दशहरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने अतिरिक्त इंतजाम किए थे। बड़े वाहनों को 12 बजे से शहर के अंदर आने से रोक दिया गया था। विसर्जन स्थानों, विसर्जन यात्रा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस के इंतजाम के अतिरिक्त शहर में चल रहे यात्राओं से यातायात में बाधा न आए। इसकी खातिर यातायात पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर रही।
मंडी प्रांगण में आज कराया जायेगा दशानन का दहन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडी प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरबा जिले के कुदमुरा के कलाकारों ने मंडी प्रांगण में 40 फीट रावण का पुतला तैयार किया है। आज शनिवार को शाम 6 बजे राम लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकियां निकाली जाएगी। झांकी वापस आने के पश्चात मंडी प्रांगण में 9 बजे आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र से आए करमा नृत्य मंडली के द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी, जिन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राम लक्ष्मण बने बालकों के माध्यम से 9.30 बजे दशानन का दहन करवाया जाएगा। 10 बजे तक कार्यक्रम समापन किया जायेगा।