राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर 62 अफसरों के किये ट्रांसफर
लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे इंजीनियर्स को किया इधर से उधर
राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर 62 अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इन तबादलों में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे इंजीनियर्स को इधर से उधर किया गया है। तबादले का आदेश शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव केएम अग्रवाल ने जारी किया है। इनमें कुछ अधिकारी रायपुर के भी है जिन्हें सारंगढ़ बेमेतरा जैसे जिलों में भेजा गया है।
कुछ अफसर वो भी हैं। जिनका तबादला तो हुआ है मगर सिर्फ दफ्तर बदला है शहर नहीं। यानी कि उन्हें उसी शहर में दूसरे ऑफिस भेज दिया गया है। लोक निर्माण मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है । ट्रांसफर लिस्ट में कार्यपालन अभियंता से लेकर सहायक अभियंता जैसे पदों के अधिकारी शामिल हैं।
सरकार ने लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित अफसरों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा और कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगी। साथ ही सरकार ने यह कदम से खासतौर पर भवन, सड़क, पुल और अन्य निर्माण परियोजनाओं में गति लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
निर्माण कार्यों में तेजी से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। बेहतर सड़कों से व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, भवन निर्माण के कार्यों से सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों और स्कूलों में जरूरी सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। यह तबादला केवल प्रशासनिक सुधार के लिए नहीं, बल्कि विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। देखें जारी लिस्ट.....